जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा रविवार को प्रताप नगर सांगानेर स्थित सेकटर 11 के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर में कुल 98युनिट रक्त स्वास्थ्य कल्याण बलड बैंक की टीम ने एकत्रित किया । शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से माल्यार्पण सहित प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट करके अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि निवाई विधायक प्रशान्त बैरवा थे । इस अवसर पर संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अबदूल सलाम जोहर मुख्य संरक्षक धर्मपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी बाबा भारत, सचिव रविन्द्र कुमार पुलकित के साथ अनेक समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थत रहे। मुख्य अतिथि प्रशांत बैरवा ने संस्था के मानव हितार्थ कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारा जीवन तभी सार्थक बनता है,जब हम मानव सेवा के कार्य करते हैं । उन्होंने सभी रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर रक्तदान करने का आह्वान किया। शिविर के समानांतर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें अतिथियों व वक्ताओं ने मानवीय उत्कृष्टता विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के मुख्य संरक्षक व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.बी एल जाटावत ने इस गोष्ठी की अध्यक्षता की। डॉ. जाटावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि परोपकारी कार्यों से ही जीवन आनंदमय होता है। सक्षम वर्ग को कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील रहना जरूरी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मोजिका ग्रुप के सी.एम.डी. नागरमल अग्रवाल, ऑल इण्डिया एसी.एसटी रेल्वे ऐम्पलोएज एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल.बैरवा ,एसबीआई के सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक सी.एम. महावर, एडवोकेट व समाजसेवी उपकार सिंघल उपस्थित थे। मंच संचालन सहायक सांख्यिकी अधिकारी बी डी बैरवा ने किया, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेकट दौलत राम माल्या ने सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।