दौसा । अखिल भारतीय बैरवा एनआरआई महासंघ के अध्यक्ष रतन लाल बैरवा व उनके सहयोगियो नें जिले में तीन गांवो में अनाथ बेटीयो की नगद राशी देकर उनकी सहायता की । इन्होने ’ग्राम टोरड़ा चौकीदार मीना की ढाणी’ मे जाकर अनाथ बेटियों को सहायता स्वरूप ’5100 रुपये, फर्राशपुरा बैरवा ढाणी’ मे जाकर अनाथ बेटियों को सहायता स्वरूप 20000(बीस हजार)रुपये की राशी नगद अनाथ बेटियों को दी गईए एवम पूर्ण रूप से भविष्य में भी पालन पोषण की सहायता करने का आस्वासन दिया। इसके साथ ही राजीव देवतवाल ने बताया कि समाज के ऐसी गरीब बेटियों के लिए बैरवा विकास संघ हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहेगा। इस मौके पर महामंत्री गौतम डोरिया , कन्हैयालाल ,आर.डी. बैरवा, मेघराज ,चिरन्जी लाल , रामलाल ज, गिर्राज , कोषाध्यक्ष भागचंद निकटपुरी,सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।