बांदीकुई । बांदीकुई के पास मुकुरपुरा की ढाणी में भोला दास आश्रम में ज्वाला माता व पंचमुखी हनुमान की मूर्ती का अनावरण किया गया । इस बारे में श्री श्री १०८ भोलादास महाराज ने बताया की उनके गुरू श्री ज्ञी १०८ रामदास महाराज थे। इन दोनो मूर्ती का निमार्ण बाबूलाल देव निवासी टोडा भीम ने किया है। मूर्ती स्थापना से पहले कलश यात्रा निकाली गई व दूसरे दिन भण्डारा किया गया । तथा दान दाताओ ने अपनी श्रद्धाअनुसार दान किसा । गिरधारी लाल बैरवा निवासी नयाबास ने मन्दिर में मूर्तियो के आगे शीशे के गेट लगवाने की धोषणा की गई।