बांदीकुई । बांदीकुई में भारत रत्न डॉ. भीमराव की १२८ वीं जयन्ती डॉ. अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के तत्वाधान में मनाई गई। इस बारे में समिति के अध्यक्ष पूरन वेद पूर्व मेनेजर ने बताया कि रैली को प्रात: १०:३० बजे बसवा रोड से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर सर्किल , पी. डबल्यू डी. तिराहा ,सिकन्दरा रोड व सत्यनगर होते हुए अम्बेडकर पार्क कुटी पहुच कर सभा में परिवर्तित हुई । रैली में करीब आधा दर्जन जीवन्त झांकीया थी । रास्ते में दर्जनो स्वागत द्वार लगाये गये व दर्जनो ही ठण्डे पानी की प्याउ,ठण्डाई,फल बाटे गये। रैली में शामिल लोगो को बाबा साहब के जजबे के आगे तेज धूप का भी अहसास नही हो रहा था । सभा स्थल पर बैरवा रत्न अमर दास साहेब,चेतराम जोनवाल,हीरालाल खूटला वाले,सोमोति लाल,अनिल नागर सरपंच,पूरण नन्देरा, कैलाश बंशीवाल,बैरवा महासभा के अध्यक्ष पूरण वेद,नरेश वेद बैक मेनेजर,राजेन्द्र गोठवाल,बलॉक अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, सहीत अन्य लोगो ने बाबा साहब अम्बेडकर के बारे में विचार रखे व उनके आदर्शो पर चनले का आहवान किया । जिला प्रमुख गीता खटाणा ने कहा की हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है तथा महिलाओ को शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना चाहीए। मंच का संचालन बनवारी लाल बैरवा व महेन्द्र जारवाल ने किया ।