कठूमर । कठूमर के राजकीय सामुदायिक केन्द्र के लेबर रूम मे एम्बुलेंस चालक सहित मेल नर्स ने एक महिला से दुष्कर्म किया गया । इस बारे में सीएमएचओ ओमप्रकाश मीना ने मामले मे कार्यवाही करते हुए अस्पताल प्रभारी लोकेश मीना को एपीओ किया व मेल नर्स गिर्राज किराड को सस्पैंड व एम्बुलेंस ड्राईवर को कार्य मुक्त करते हुए एनजीओ को लिखा है। इस दौरान डीएसपी ओमप्रकाश मीना ने पीडिता से धटना स्थल पर मामले की जानकारी ली। वही डीएसपी ओमप्रकाश मीना ने बताया की पीडिता ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी बहू की अस्पताल डिलेवरी हो रही है। मुझे लेबर रूम मे एम्बुलेंस का ड्राईवर व मेल नर्स लेबर रूम मे ले जाकर मेरे रेप किया है। और पीडिता का मेडीकल और 16१ के बयान हो चुके हैं। धटना स्थल की कार्यवाही जारी है। एक आरोपी को हिरासत मे लिया जा चुका है। और दूसरे आरोपी की तलाश मे टीम रवाना हो चुकी है। पीडिता ने बताया की मे अपनी बहू की डिलेवरी कराने के लिए लाई थी। प्रसव के बाद छुट्टी नही मिल पाने के कारण रात्रि को अस्पताल मे ही रूकी थी। इसी दौरान मेल नर्स ने डिलवेरी के कागजात तैयार करवाने की बात कही। और अपने साथ ले गया। और मरीज आने बात कह कर मेल नर्स वहा से एक तरफ के गेट बंद कर चला गया। दूसरे आरोपी एम्बुलेंस चालक रामनिवास गूर्जर उसी रूम मे पहले से ही अंदर बैठा था उसने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और मेल नर्स ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सुत्रो के हवाले से पता चला है कि युवती अनुसूचित जाति से थी ।