बांदीकुई थाने में गैंगरेप का जो मामला दर्ज है उसके बारे में युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में एसडीएम बांदीकुई को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग कि गई कि सामुहिक बलात्कार में लिप्त लोगो के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज करवाने के बाद भी मुलजिमो को गिरफतार नही किया जिससे आम लोगो में रोष व्याप्त है। यदि प्रशासन ने दो दिन तक कोई कार्यवाही नही कि तो जन आन्दोलन किया जायेगा । जिसके समस्त परिणामो की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालो में टींकु जारवाल,जीतू श्यालावास,पार्षद महेन्द्र जारवाल,सुनिल गौड पण्डित,लेखराज बैरवा,विनय पोसवाल,प्रभूदयाल बैरवा,सुजित सोमाडा सहीत दर्जनो लोग थे।