थानागाजी । टीम असीम द्वारा थानागाजी अलवर में सामूहिक दुष्कर्म पीडिता के घर व घटना स्थल का दौरा किया । घटना स्थल की जगह पर जाकर पूरा मामले की जानकारी ली । टीम असीम ने सामूहिक दुष्कर्म की पीडिता के घर जाकर केस रिपोर्ट की जानकारी ली, एंव आर्थिक सहयोग के रूप मे 31000 हजार रू का चैक भेट किया। ओर भविष्य मे हर संभव मदद का वादा किया। टीम असीम में डॉ बी एल भारतीय ,डॉ मनोज बामनिया ,डॉ प्रमेन्द्र पचोरी ,डॉ ओ पी बुनकर,डॉ महेश मोर्या ,डॉ राजेन्द्र जाटोलिया,डॉ एच एल धवन ,डॉ राजेश दोचानिया थे। अधिकतर देखा गया है कि टीम असीम समय समय पर चिकित्सा क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में हिस्सा जरूर लेती हैै व हर सम्भव सहायता करने का प्रयास करती है।