गुजरात के सूरत में एक इमारत में भीषण आग लगी है और उसे काबू करने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। इस इमारत में कई बच्चे फंसे हुए हैं और बच्चों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा लगाई है। अभी तक मिले समाचार के अनुसार बच्चे सुरक्षित हैं।फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
बताया जाता है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। कुछ बच्चों ने इस इमारत से कूदकर जान बचाई है। कुछ बच्चे इस हादसे में मारे भी गए हैं। अब तक करीब पांच बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। घटनास्थल पर 18 फायर ब्रिगेड पहुंची हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।