निहालपुरा । निहालपुरा में दिनांक 7 एवं 8 सितंबर 2019 को संपन्न हुआ। मेला समिति द्वारा आयोजित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के वर्मा राज्यसभा सांसद द्वारा की गई। समारोह के मुख्य अतिथि ममता भूपेश महिला एवं बाल विकास मंत्री ,राजस्थान सरकार सांसद, श्रीमती जसकोर मीणा सांसद दौसा, हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा । विशिष्ट अतिथि गजराज खटाना विधायक बांदीकुई , पीसी बेरवाल आईएएस गृह सचिव राजस्थान सरकार रहे ,तथा बाबूलाल महुआ प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा हीरालाल बैरवा प्रदेश प्रचार मंत्री ओम प्रकाश कुवाल जिला जयपुर महामंत्री श्री ललित लोदिया कोषाध्यक्ष जिला जयपुर दिल्ली से पधारे , रामनारायण खन्ना , सेठ रामअवतार भागवत ,ललित रायपुरा, रामचंद्र बेरवा तहसील अध्यक्ष महुआ , हीरालाल ,परशुराम समलेटी ,सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आराध्य बाबा रामदेव के जन्मदिन पर आयोजित मेले में पधारे हुए लाखों श्रद्धालुओं ,मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष ,शिवचरण मेहरा उपाध्यक्ष ,सुल्तान बैरवा महामंत्री श्री मदन लाल बैरवा तथा समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष ,बाबूलाल टोरडा महामंत्री , धन्ना लाल बैरवा तथा बैरवा महासभा के समस्त तहसील अध्यक्षों सहित एआयोजन कर्ताओं की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। बैरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा रामदेव बहुजन समाज के उद्धारक थे । मेले जैसे अवसरों पर समाज की एकजुटता तो दिखती है परंतु समाज को ऐसी एकजुटता राजनीतिक अवसरों तथा संवैधानिक मौलिक अधिकारों के लिए यदि संघर्ष की आवश्यकता हो तो वहां भी बहुजन समाज को एकजुटता दिखाना आवश्यक है। समाज को एकजुट होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा अंधविश्वास को त्यागना होगा तथा शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना होगा। इस अवसर पर बलड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जो मानव सेवा का एक विशिष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर सांसद जसकोर मीनाा,राज्यसभा सांसद रामकुवार वर्मा,महीला एंव बालविकास मंत्री ममता भूपेश,बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा सहीत अतिथियो ने अपने विचार रखे व सभी ने शिक्षा की बात करते हुए मन्दिर परिसर में विधालय खेलने का प्रस्ताव रखा व ज्यादा से ज्यादा सहयोग देने का विश्वास दिया । समारोह में गायक प्रीति चौधरी ने अपनी एक से बढकर एक रचनाएं प्रतुत की ।