बांदीकुई । बांदीकुई में नागर कॉम्पलेक्ष गुढा रोड बांदीकुई में प्राथमिक स्तर प्रश्रोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व परिक्षा नियन्तरक चेतराम बेरवा,अध्यक्षता प्रहलाद नागर व विशिष्ठ अतिथि सुनिता वर्मा थी । प्रश्रोतरी कार्यक्रम तीन चरणे में हुआ । प्रथम चरण में ५० विध्यार्थियो ने भाग लिया जिसमें से परीक्षा द्वारा १० विध्यार्थीयो का चयन हुआ इसकें के बाद १०विध्यार्थी को मौखिक प्रशन पूछे गये जिसमें से ५ विध्यार्थी पास हुए। जिसमें प्रथम स्थान पर राजकिय प्राथमिक विध्यालय मुकरपुरा पुरानाबास की छात्रा नेहा नागर द्वितीय स्थान पर भास्कर स्कूल के छात्र लेखराज नागर,तीसरे स्थान पर राजकिय प्राथमिक विध्यालय मुकरपुरा पुरानाबास के छात्र साहिल जैनवाल,चतुर्थ स्थान पर सन्त फ्रान्सिस स्कूल के छात्र हिंमाशू रेसवाल तथा पांचवे स्थान पर आदर्श विध्या मन्दिर की की छात्रा सारिका बैरवा रही । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ११०० रूपये नगद,प्रशस्ति पत्र,स्मति चिन्ह व संविधान की प्रति, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ७५० रूपये नगद,प्रशस्ति पत्र,स्मति चिन्ह व संविधान की प्रति, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ५०० रूपये नगद,प्रशस्ति पत्र,स्मति चिन्ह व संविधान की प्रति, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को ३५० रूपये नगद,प्रशस्ति पत्र,स्मति चिन्ह व संविधान की प्रति, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को २५० रूपये नगद,प्रशस्ति पत्र,स्मति चिन्ह व संविधान की प्रति दी गई। संविधान की प्रति सम्यक लाईब्रेरी द्वारा दी गई। तथा ६ से १० स्थान तक लाने वाले छात्रो व भाग लेने वाले सभी छात्रो को उपहार दिये गये। कार्यक्रम के संयोजक राजेश जोनवाल व खेमचन्द वर्मा ने बताया की आने वाले समय में भी इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।