भरतपुर । (सुरेन्द्र) भरतपुर जिले के डीग कस्बे मे मुख्य बाजार में नवनिर्मित सडक़ को लेकर लगा जाम। जाम को लेकर प्रशासन की कोई कार्यवाही नहीं।डीग कस्बे में नवनिर्मित सडक़ को लेकर आए दिन इसी तरह लंबी कतारें वाहनों की लगी रहती हैं लेकिन प्रशासन ना तो यहां कुछ व्यवस्थाएं करता है ना ही पुलिस के आला अधिकारी होते हैं और न हीं कोई पुलिस वाले होते हैं। लोग अपने हिसाब से वाहनों को निकालने में लगे होते हैंए जिससे जिससे अधिकतर समय जाम लगा रहता है। यदि प्रशासन कुछ सुरक्षाकर्मी लगाये तो जाम कुछ हद तक कम हो सकता है।