दौसा । दौसा में रविवार को डॉ अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें दौसा ,लवाण ,नांगलराजावतान , लालसोट बलॉक का केंद्र प्रसस्वी कॉलेज दौसा ,बांदीकुई बलॉक का केंद्र एशियार्ड पबिलक स्कूल तथा महुआ का केंद्र बैरवा छात्रावास मे और सिकराय बलॉक का केंद्र सर्वदीप पबिलक स्कूल रखा गया । संस्था के निदेशक भागचंद निकटपुरी ने बताया कि संपूर्ण जिले में चारों केंद्रों पर लगभग 600 अभ्यर्थी पंजीकृत हुये थे । जिसमें से लगभग 500 अभ्यर्थी उपस्थित हुए महुआ में 50सिकराय में 50 बांदीकुई में 150 व दौसा में 250 के करीब अभ्यर्थी परीक्षा मे शामिल हुए । परीक्षा नियंत्रक हेमराज बैरवा व आराध्य पबिलक स्कूल के निदेशक जियालाल लोदवाल ने परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था व देखरेख की दौसा केंद्र पर केंद्राअधीक्षक किशन लाल बैरवा ,बांदीकुई में डाल चांद रैगर सिकराय में मनोहर लाल बैरवा महुआ में ओमप्रकाश पाखर रहे उडऩदस्ता में संस्था के अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष नवल चावंड अन्य पदाधिकारी रहे । वीक्षण कार्य में रामकिशोर बैरवा महेंद्र हरीश ठिकरिया ,मनीष इंसा मुकेश नागर ,जेपी वर्मा, विष्णु खेडापहाडपुर,राजेंद्र कुमार खेडापहाडपुर,बृजमोहन,चुकेश वेदवाल, राजेश मीरवाल, ताराचंद नागर, योगेश, महेश नागर ने सक्रिय भूमिका निभाई । परीक्षा में टॉप तीन स्थानों पर दोनों स्तरो में अलग.अलग 5100 रुपए 2100 रुपए व 1100 रुपए का ईनाम वितरित किया जावेगा तथा इस परीक्षा का परिणाम मई 2020 में एक समारोह के दौरान घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना व देश में जन्मे महापुरुषों की जीवनी से परिचय वह उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढऩे का संकल्प करना है। संस्था के निदेशक भागचंद निकटपुरी ने यह भी बताया कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना व महत्व को विद्यार्थी समझ सके वह अपने विकास में मदद कर सके ।