बांदीकुई के आभानेरी में बैनाड़ा आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उन बड़ा गांव मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 परीक्षा परिणाम मैं 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 12 वीं कला वर्ग में प्रियंका मीणा 86.20 प्रतिशत काजल बैरवा 83. 40 प्रतिशत सपना मीणा 81.20 प्रतिशत माया गुर्जर 78.60 प्रतिशत अनिता सैनी 76.00 प्रतिशत कल्पना मीणा 75.20 प्रतिशत पूजा सैनी 75.80 प्रतिशत ममता सैनी 73.00 प्रतिशत शीतल सैनी 72.80 प्रतिशत व गार्गी पुरस्कार में 8 छात्राएं सम्मिलित है! इसी प्रकार दसवीं कक्षा में विजेंद्र सैनी 85.83 प्रतिशत उमेद सैनी 83.17 प्रतिशत देव आशीष बैरवा 79.67 प्रतिशत आशीष देव बैरवा 79.00 प्रतिशत सकीना सैनी 78.50 प्रतिशत रोहित देवातवाल 72.00 प्रतिशत प्राप्त किये । इस दौरान व्यवस्थापक महावीर प्रसाद बिरला,निदेशक महेंद्र कुमार बिरला, प्रधानाचार्य राजंती चंद्रवाल, परीक्षा प्रभारी एम एल जारवाल वरिष्ठ अध्यापक सुरेश चंद सैनी बी एल बैरवा विश्राम सैनी सुरज्ञान , बेरवा,संतोष जी एच.एम. बिरला दिलीप व अन्य लोग उपस्थित थे विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावक व विद्यार्थियो को शुभकामनाएं दी गई।